उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंड: 5 अवैध मदरसे हुए सीज, 6 को नोटिस

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है, और इस दिशा में चेकिंग अभियान को और तेज कर दिया गया है। प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा आज विकासनगर में पांच अपंजीकृत मदरसों को सीज कर दिया गया है, जबकि छह और मदरसों को नोटिस जारी किए गए हैं।

शासन के निर्देशों के अनुसार, विकासनगर में अवैध मदरसों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इस कार्यवाही में जिला प्रशासन, पुलिस और एमडीडीए की संयुक्त टीम ने मिलकर इन मदरसों पर शिकंजा कसा है। विकासनगर के कुंजा क्षेत्र और उसके आसपास 63 मदरसे संचालित हो रहे हैं, जिनमें से अब तक नौ मदरसों को सील किया जा चुका है। इससे पहले दो दिन पहले ढकरानी और नवाबगढ़ क्षेत्रों में चार मदरसों को सीज किया गया था। सोमवार को पांच और मदरसों को सीज किया गया जिनका न तो पंजीकरण था, न ही इनके पास मान्यता प्राप्त नक्शे थे, और इन मदरसों में बुनियादी सुविधाओं की भी कमी थी।

यह भी पढ़ें -   ‘ऑपरेशन रोमियो’ः अराजकता और ड्रंक ड्राइव पर सख्त कार्रवाई

विकासनगर के एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि शासन के आदेशों के अनुसार, बिना पंजीकरण और बिना नक्शा पास किए गए मदरसों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और एमडीडीए की टीम मिलकर लगातार इस अभियान को आगे बढ़ा रही है। अब तक पांच अपंजीकृत मदरसों को सीज किया जा चुका है और छह को नोटिस जारी किए गए हैं। कुल 63 मदरसों में से अब तक नौ को सील किया गया है, और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः योगा ट्रेनर की हत्या का राज़ खुला, आरोपी गिरफ्तार

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group