उत्तराखण्डहल्द्वानी

अनियंत्रित कार ने स्कूटी सवार दो युवतियों को रौंदा, एक की मौत, हंगामा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। अनियंत्रित कार ने इलैक्ट्रिक स्कूटी सवार दो युवतियों को रौंद दिया। इस हादसे में एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसकी सहेली घायल हो गई।युवती की मौत के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे हैं। जिस वाहन से दुर्घटना हुई उसमें पुलिस लिखा हुआ है। आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली में जमकर हंगामा हुआ।

जानकारी के अनुसार होली वाले दिन दोपहर में रामपुर रोड निवासी हर्षिता वर्मा अपनी सहेली लव्या जोशी को  इलैक्ट्रिक स्कूटी से उसके घर छोड़ने जा रही थी। अभी वह मुखानी चौराहे से हीरानगर रोड में केवीएम स्कूल के पास पहुंची ही थी कि तभी गलत दिशा में अनियंत्रित गति से आ रही टाटा सफारी संख्या यूके07एफ.जी.-4233 ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में नर्स से  छेड़छाड़ मामले में खुला लेन-देन का विवाद, पुलिस जांच जारी

इससे दोनों काफी दूर जा छिटकी और बुरी तरह घायल हो गई। आनन-फानन में दोनों को उपचार के लिए नजदीकि अस्पताल ले जाया गया। जहां हर्षिता को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि लव्या की हालत स्थिर बताई जा रही है। जिस वाहन से यह हादसा हुआ उसमें पुलिस लिखा हुआ था। इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में तेज रफ्तार कार की टक्कर से ‌महिला की मौत

उन्होंने आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली में हंगामा काटा और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। कहा कि एक तरफ पुलिस नशेड़ी चालकों पर कार्रवाई की बात कहती रही। लेकिन होली पर्व पर हुड़दंगी सरेआम सड़कों में वाहन दौड़ाते रहे। इस मामले में मृतका के पिता संजीव वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

यह भी पढ़ें -  ओखलकाण्डा में पीएम सड़क योजना के तहत 1925 लाख की लागत से मोटर मार्ग का शिलान्यास
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24