उत्तराखण्डएक्सीडेंटहल्द्वानी

हल्द्वानी: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत नैनीताल रोड स्थित निर्मला कॉन्वेंट स्कूल के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही गंभीर हालत हो गई, जिन्हें तुरंत ब्रजलाल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में अग्निकांडः दो कारें जलकर हुई खाक

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क हादसे के तुरंत बाद एक टैम्पो चालक ने मानवता दिखाते हुए घायल युवकों को अपने वाहन से ब्रजलाल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल प्रशासन द्वारा पुलिस को हादसे की सूचना दे दी गई है।

पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक दोनों युवक रुद्रपुर स्थित सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र की ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड (BIL) में कार्यरत थे। मृतकों की पहचान सोबन और योगेश बिष्ट के रूप में हुई है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। काठगोदाम थाना पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसा: पिकप से टकराई बाइक, युवक की मौत
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group