उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

अंतरराज्यीय चेन स्नैचरों की पुलिस से मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में पुलिस और चैन स्नेचरों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई। रूद्रपुर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार सुबह किच्छा रोड निवासी एक व्यक्ति मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे, तभी बाइक सवार दो युवकों ने उनका सोने का चेन लूटने का प्रयास किया। शोर मचाने पर बदमाश बाइक पर सवार होकर रुद्रपुर की ओर भाग निकले। पुलिस ने तत्परता से घेराबंदी की और बदमाशों का पीछा किया। 

यह भी पढ़ें -  मदमहेश्वर व तुंगनाथ के कपाट खुलने की तिथि जारी

जब पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो बदमाशों ने ब्लॉक रोड की ओर भागते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को गोली मार दी, जिससे वे घायल हो गए। घायल बदमाशों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों की पहचान आकाश और नासिर के रूप में हुई है, जो बरेली के सीबीगंज के निवासी हैं। ये दोनों बदमाश अंतरराज्यीय चेन स्नैचिंग गिरोह के सदस्य हैं और उनके खिलाफ राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ में दोनों ने रुद्रपुर, ट्रांजिट कैप और सितारगंज में चार चैन स्नैचिंग की घटनाओं में अपनी लिप्तता स्वीकार की है। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः पुलिस विभाग में 18 निरीक्षकों के बदले दायित्व
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group