उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

दर्दनाक हादसाः बेकाबू कार खाई में गिरी, एक की मौत, चार घायल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक और दर्दनाक हादसा हुआ है। राजधानी देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में चकराता-त्यूणी मोटर मार्ग पर लोखंडी के पास एक कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे एक पर्यटक की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब कार में सवार पांच पर्यटक लोखंडी घूमने के लिए चकराता से जा रहे थे।

यह भी पढ़ें -  डीएम ललित मोहन रयाल सख्त — कहा, विकास कार्यों में अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं!

हादसे के तुरंत बाद, स्थानीय लोगों ने राजस्व पुलिस और एसडीआरएफ को सूचित किया। क्षेत्रीय पटवारी अनिल चौहान और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए चकराता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया।

चिकित्सकों ने 24 वर्षीय करन रावत (चम्बा आराकोट, टिहरी) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल अन्य पर्यटकों में ऋषभ (27 वर्ष, इद्रापुरम, दिल्ली), आकाश (28 वर्ष, चम्बा), वैशाली (25 वर्ष, देहरादून) और सपना (21 वर्ष, रायवाला, देहरादून) को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: यहां जिलाधिकारी ने छठ पूजा के स्थानीय अवकाश में किया संशोधन

राजस्व उपनिरीक्षक अनिल चौहान के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ जब कार संख्या UK07-BM-0257 चकराता से लोखंडी की ओर जा रही थी। कार अनियंत्रित होकर लोखंडी मिनार के पास गहरी खाई में गिर गई। घायलों की स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल उपचार के लिए सीएचसी चकराता भेजा गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक उलटफेर, कई अफसरों के विभाग बदले!
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group