इवेंटउत्तराखण्डहल्द्वानी

युवा दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला सम्मान

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी के गौलापार खेल परिसर में आयोजित युवा दिवस कार्यक्रम में युवाओं का अपार उत्साह और जोश देखने को मिला। इस मौके पर प्रदेश के विभिन्न युवा मंगल दलों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया, जबकि राष्ट्रीय खेलों में पंजीकरण करने वाले वॉलिंटियर्स को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल/पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, सांसद अजय भट्ट, और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने की। पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं के कंधे पर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की जिम्मेदारी है और उन्होंने उन्हें नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय खेलों के लिए उपयोग की जाने वाली रीसाइकिल्ड वॉटर बॉटल्स का भी विमोचन किया गया, जो पर्यावरण के प्रति उत्तराखंड की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः आयुक्त ने देखे जमरानी बांध परियोजना के काम, मॉनिटरिंग के दिए निर्देश

खेल मंत्री रेखा आर्या ने राष्ट्रीय खेलों में पंजीकरण करने वाले वॉलिंटियर्स से कहा कि इस आयोजन में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी और उन्हें इस बड़े आयोजन के सफलतापूर्वक संचालन में सक्रिय भागीदारी निभानी होगी। मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य के रजत जयंती अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में 38वें राष्ट्रीय खेलों का बेहतरीन आयोजन किया जाएगा, जिससे उत्तराखंड को खेल भूमि के रूप में स्थापित किया जाएगा। स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध उद्घोष “उठो जागो” का हवाला देते हुए, खेल मंत्री ने युवाओं से उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

सांसद अजय भट्ट ने युवाओं के योगदान को समाज में बदलाव लाने की दिशा में महत्वपूर्ण बताया और कहा कि समाज में हर सकारात्मक बदलाव की शुरुआत युवाओं से होती है। कार्यक्रम में विधायक मोहन सिंह बिष्ट, खेल निदेशक प्रशांत आर्य, और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -  मुख्य सचिव के फर्जी हस्ताक्षर से सुरक्षा पत्र वायरल, तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा

कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने ‘शबासी मेरो मोतिया’ लोकगीत का मंच पर सजीव प्रदर्शन किया, जिससे कुमाऊनी संस्कृति को दर्शकों के बीच जीवंत किया। इसके अलावा, स्कूली छात्राओं द्वारा प्रदर्शित आर्टिस्टिक योगा के प्रदर्शन को भी खूब सराहा गया।

युवक मंगल दलों को उनकी मेहनत और योगदान के लिए पुरस्कृत भी किया गया। युवक मंगल दल कनेाल, सेठपुर, और पत्तापानी को क्रमशः ₹1 लाख, ₹50 हजार, और ₹25 हजार की धनराशि प्रदान की गई। वहीं, महिला मंगल दलों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें नया गांव चन्दन सिंह को ₹1 लाख, चमोली को ₹50 हजार, और खेलपुर को ₹25 हजार की धनराशि दी गई।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस कार्यकर्ताओं का राजभवन कूच, पुलिस से झड़प में करन माहरा बेहोश

कार्यक्रम में विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, पखेल निदेशक प्रशांत आर्य, संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल, उपनिदेशक शक्ति सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी, और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। यह समागम उत्तराखंड के युवाओं के जोश, उत्साह और राज्य की प्रगति में उनके योगदान को संजोने का एक शानदार अवसर साबित हुआ।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group