उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

विश्व दिव्यांग दिवस पर मुख्यमंत्री ने की ये बड़ी घोषणाएं

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सुभाष रोड स्थित लॉर्ड वेंकटेश्वर हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय दक्षता पुरस्कार समारोह में 32 दिव्यांगजनों को सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए चार महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं।

मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों को प्रशस्ति पत्र, मेडल, मान पत्र और 55 हजार रुपये की धनराशि से सम्मानित किया। इन 32 सम्मानित दिव्यांगजनों में 10 उत्कृष्ट दिव्यांग कर्मचारी, 11 दक्ष दिव्यांग खिलाड़ी, 10 स्वतः रोजगार में रत दिव्यांगजन और 1 सेवायोजक अधिकारी शामिल थे। मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से दिव्यांगजनों के बीच जाकर उनका हौसला बढ़ाया और उनके प्रयासों की सराहना की।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- सरकार ने बढ़ाया खेल प्रशिक्षकों का मानदेय

मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय पुरस्कार की धनराशि को 5000 रुपये से बढ़ाकर 8000 रुपये करने की घोषणा की, जो दक्ष दिव्यांग कर्मचारियों, उनके सेवायोजकों, स्वतः रोजगार से रत दिव्यांग व्यक्तियों और दिव्यांग सेवायोजक अधिकारियों को दी जाएगी। इसके अलावा, कृत्रिम अंग अनुदान राशि को 3500 रुपये से बढ़ाकर 7000 रुपये करने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा हादसे में जांच के लिए भेजा गया उच्चस्तरीय दल, ये हैं शामिल

मुख्यमंत्री ने दिव्यांग पेंशन योजना को सरल बनाते हुए यह घोषणा की कि अब ऐसे दिव्यांगजन भी पेंशन के पात्र होंगे जिनके पुत्र या पौत्र 20 वर्ष से अधिक आयु के हों। साथ ही, परीक्षा में दिव्यांगजनों के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक में 5 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया गया, ताकि उन्हें शिक्षा में अधिक अवसर मिल सकें।

इस अवसर पर विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल गामा, भाजपा के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, प्रमुख सचिव समाज कल्याण एन. फैनई, निदेशक समाज कल्याण बी.एल. फिरमाल, आयुक्त दिव्यांगजन कर्मेन्द्र सिंह, निदेशक जनजाति कल्याण संजय टोलिया और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  प्रॉपर्टी डीलर मर्डर केस: फरार चल रहे दूसरे आरोपी को यहां से उठा लाई पुलिस 
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group