उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

उत्तराखंड के इन जिलों में बरसेंगे मेघ, बर्फबारी की भी संभावना

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। प्रदेश में सुबह और शाम की ठंड अभी भी बनी हुई है, जबकि दिन के समय धूप से गर्मी का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है, हालांकि इसको लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही, अगर बारिश होती है, तो उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है, जिससे ठंड में वृद्धि हो सकती है। वहीं, अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः  बच्चे की हत्या और पिता की आत्महत्या, सनसनी

राजधानी देहरादून की बात करें तो आज का मौसम मुख्यतः साफ रहने की संभावना है, हालांकि सुबह के समय हल्का कोहरा या कुहासा हो सकता है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 25°C और 8°C के आसपास रहने का अनुमान है। दिन में तेज धूप के कारण गर्मी का अहसास होगा, लेकिन सुबह और शाम ठंड बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड साइबर पुलिस को मिला DSCI का टॉप 3 इकाई का दर्जा, डिजिटल सुरक्षा में आगे

उत्तराखंड के हिल स्टेशनों में मौसम सुहावना बना हुआ है, जिससे पर्यटकों की आवाजाही भी बढ़ी है। प्रदेश में दिन के समय गुनगुनी धूप और हल्की बारिश के असर से तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें -  स्कूल में भीषण आग! उठते धुएं से मचा हड़कंप, भारी नुकसान

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
Join WhatsApp Group