उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

उत्तराखंड- नयार उत्सव में मुख्यमंत्री ने की ये घोषणाएं

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को पौड़ी जिले की यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत किनसुर बागी में तीन दिवसीय नयार उत्सव-2024 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने गंगा पूजन किया और महाशीर प्रजाति की मछली के सीड्स का प्रवाह करते हुए राफ्टिंग दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के विकास से जुड़ी सात महत्वपूर्ण घोषणाएं की, जिनमें देवप्रयाग-सतपुली मोटर मार्ग का विकास, नांद नदी सड़क का 6 किमी का निर्माण, यमकेश्वर क्षेत्र में मिनी स्टेडियम की स्वीकृति, और डिग्री कॉलेज की स्थापना शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें -  नशे पर प्रहार- 7 किलो गांजा बरामद, महिलाओं समेत ‌तीन गिरफ्तार

मुख्यमंत्री ने जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि नयार उत्सव-2024 का आयोजन इस क्षेत्र को विश्व पटल पर पहचान दिलाने के साथ-साथ पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देगा। उन्होंने बताया कि गंगा और नयार संगम स्थल पर आयोजित यह उत्सव क्षेत्र के विकास और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार का अवसर प्रदान करेगा। 

यह भी पढ़ें -  तुंगनाथ डोली के मार्ग में अवरोध: उप वन क्षेत्राधिकारी पर कार्रवाई, लापरवाही का आरोप

धामी ने प्रदेश के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि पौड़ी में विभिन्न परियोजनाओं पर कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि राज्य में समान नागरिक संहिता जल्द लागू की जाएगी और रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक रेनू बिष्ट, जिलाध्यक्ष भाजपा सुषमा रावत, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में हादसा- अनियंत्रित वाहन की चपेट में आया युवक, मौत
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group