उत्तराखंड में 23 जनवरी को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, चुनाव के चलते जारी हुआ शासनादेश।
देहरादून – प्रदेश में 23 जनवरी 2025 को 46 नगर पंचायतों,11 नगर निगम तथा 43 नगर पालिकाओं के लिए मतदान होने जा रहा है। इसी के मद्देनजर प्रदेश में इस दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर आदेश जारी कर दिए हैं।
इस संबंध में सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार सुमन के अनुसार राज्यपाल महोदय के निर्देश पर 23 जनवरी 2025 को समस्त राज्य में स्थानीय निकायों के क्षेत्र के अंतर्गत निवास करने वाले समस्त राजकीय कार्यालयों के कर्मचारियों, शिक्षण संस्थानों, वाणिज्यिक संस्थाओं में कार्यरत कार्मिकों, कारीगरों, मजदूरों हेतु सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है ताकि सभी नागरिक अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें।
उल्लेखनीय है कि इस बार के निकाय चुनाव वैलेट पेपर से होने जा रहे हैं, जिससे मतगणना में विलम्ब की संभावना जताई जा रही है। निकायों के प्रत्याशियों के परिणाम 25 जनवरी को घोषित किए जाएंगे।