उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

महिला ने पति के साथ मिलकर इस वजह से कर दी बुजुर्ग की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बुजुर्ग व्यक्ति के अपहरण और हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में देहरादून पुलिस ने दो आरोपियों को सहरानपुर से गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य साजिशकर्ता महिला और उसका पति अभी फरार हैं।

पुलिस के मुताबिक, महिला ने अपने पति के साथ मिलकर बुजुर्ग श्याम लाल की हत्या की। हत्या के बाद, आरोपियों ने मृतक की मोटरसाइकिल को देहरादून बस अड्डे के पास खड़ी कर दी ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके। इसके बाद, श्याम लाल की लाश को देवबंद में नहर में फेंक दिया। पुलिस अब फरार आरोपी दंपति की तलाश कर रही है।

7 फरवरी को श्याम लाल के परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिवार ने बताया कि श्याम लाल अपनी मोटरसाइकिल से घर से बिना बताए निकले थे और वापस नहीं लौटे। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की और पाया कि श्याम लाल की गुमशुदगी के समय उसने गीता नाम की महिला से फोन पर बातचीत की थी। पुलिस को पता चला कि श्याम लाल, गीता और उसके पति की लोकेशन एक ही स्थान पर थी।

यह भी पढ़ें -  हाईकोर्ट का एक्शन मोड: नैनीताल चुनाव हिंसा पर डीजीपी–गृह सचिव तलब

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पाया कि श्याम लाल ने गीता के घर तक बाइक से यात्रा की थी, लेकिन वापस नहीं लौटे। पुलिस ने गीता के घर पर दबिश दी और उसके भाई अजय कुमार से पूछताछ की। अजय ने बताया कि उसकी बहन गीता और उसके पति हिमांशु चौधरी ने श्याम लाल की हत्या की। इसके अलावा, अजय ने यह भी बताया कि श्याम लाल का शव ठिकाने लगाने के लिए उन्होंने धनराज चावला नाम के व्यक्ति की मदद ली थी। पुलिस ने धनराज को भी गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें -  बचकर रहिए! उत्तराखंड में भूस्खलन, बाढ़ और भारी बारिश की तीनहरी चेतावनी

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने श्याम लाल की हत्या के बाद उसका शव प्लास्टिक के सफेद कट्टे में बंद कर कार की डिग्गी में डाला और उसे देवबंद ले गए। इसके बाद, श्याम लाल की मोटरसाइकिल को देहरादून आईएसबीटी के पास खड़ा कर दिया और उसकी नंबर प्लेट निकालकर फेंक दी। श्याम लाल का जैकेट, जूते, मोबाइल और अन्य सामान भी उसी नहर में फेंका गया था।

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में संकट गहराया: मलबे से बनी झील ने बढ़ाया बाढ़ का खतरा

पुलिस का कहना है कि गीता ने श्याम लाल से लाखों रुपए उधार लिए थे, जिससे दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। उसी समय गीता और उसके पति ने श्याम लाल की हत्या की योजना बनाई। गीता और हिमांशु फिलहाल फरार हैं, और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group