उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

रिश्वत ले रहे थे विद्युत विभाग के कर्मचारी, विजिलेंस ने रंगेहाथों पकड़े

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में विजिलेंस ने भ्रष्टाचार पर एक और बड़ा प्रहार किया है। टीम ने विद्युत विभाग में तैनात दो कर्मियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। उसने पीड़ित से पांच हजार की रिश्वत की मांग की थी। टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है। 

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ती ने विजिलेंस के टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत की, कि मेरे मकान को बने हुये 10 साल हो गये है, पहले मेरे मकान में बिजली मीटर का कनेक्शन मेरे बेटे के नाम पर था, तथा मैने 22-02-2024 को अपने नाम से एक किलोवाट का नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए अपने क्षेत्र के बिजली विभाग कार्यालय में आवेदन किया था।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः बनभूलपुरा में फोर्स के साथ पुलिस ने दिखाया कड़ा पहरा, कईयों पर कार्रवाई

 लेकिन शिकायतकर्ता  द्वारा क्षेत्र के लाईनमैन शशेन्द्र सिंह रावत से संपर्क किया गया तो वह अपने साथी प्रमोद के साथ मेरे आवास पर आये और बताया कि आपका कनेक्शन तो निरस्त हो गया तथा दोबारा जल्दी कनेक्शन लगाने के नाम पर पांच रिश्वत की मांग जा रही है। शिकायतकर्ती उसके विरूद्द कानूनी कार्यवाही चाहती है। इधर शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून द्वारा गोपनीय जाँच किये जाने पर आरोप प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें -  रामनगर जिप्सी चालकों को मिलेगा बड़ा अवसर, आयुक्त ने स्वीकृत किए परमिट

 मंगलवार को टीम ने देहरादून के प्रेमनगर विद्युत विभाग उपखण्ड में तैनात लाइनमैन शशेन्द्र सिंह रावत और हैल्पर लाइनमैन प्रमोद को महेन्द्र चौक, प्रेमनगर देहरादून से शिकायतकर्ती से 4,500 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ जारी है। उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अनुसंधान किया जायेगा। निदेशक सतर्कता डॉ० वी० मुरूगेशन महोदय द्वारा ट्रैप टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

यह भी पढ़ें -  मिशन नव शिखर: कुमायूँ पुलिस की कार्यप्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24