बी बी वी एम के छात्रों को सुशीला तिवारी के चिकित्सकों द्वारा गर्मी व लू से बचाव की दी जानकारी। आयोजित हुई कार्यशाला।
मोटाहल्दू डा सुशीला तिवारी अस्पताल के चिकित्सकों की एक टीम द्वारा बी बी वी एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोटा हल्दू में एक सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें वर्तमान में चल रही भीसन गर्मी और लू से कैसे अपना बचाव करें और इससे जनित बीमारियों के लिए क्या क्या सावधानियां बरतें इसके बारे में विस्तार से चर्चा की। इसके बारे में छात्रों को जानकारी देते हुए चिकित्सकों ने बताया कि अत्यधिक गर्मी में बाहर न निकलें छाता या कपड़े का प्रयोग करें। पानी व तरल पदार्थ जैसे चीनी नमक का घोल, लेमन जूस आदि का अत्यधिक मात्रा में प्रयोग करें। टीम में आए असिस्टेंट प्रोफेसर रुद्रेश नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्मी व लू लगने से चक्कर आने की स्थिति में मरीज को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाना चाहिए। चिकित्सकों की टीम में डा विनीता त्रिवेदी, डा गणेश रावत, डा ए पी सिंह, डा अपीक्षा रावत, डा अतुल कुमार ने अपने सुझाव रखे और छात्रों और शिक्षकों के साथ महत्व पूर्ण जानकारियां साझा की। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती आनंदी गड़िया, प्रिसिपल सुनील फुलार, सेजल भट्ट सहित सभी छात्रों, शिक्षकों ने भाग लेकर इस कार्यशाला को सफल बनाया।