उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

उत्तराखंड में सूखा मौसम और ठंडी हवाओं का कहर, जानें अपडेट

ख़बर शेयर करें -

 उत्तराखंड में पारा लगातार गिर रहा है। प्रदेश में अक्टूबर में हल्की बारिश हुई थी, लेकिन नवंबर महीने में सूखा मौसम रहा। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल राज्य में बारिश के कोई आसार नहीं हैं। सूखी ठंड का प्रभाव पूरे प्रदेश में देखा जा रहा है, जिससे फसलों पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। खासतौर पर मसूरी और मुक्तेश्वर जैसे हिल स्टेशनों में न्यूनतम तापमान फ्रीजिंग प्वाइंट से नीचे गिर चुका है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः इस कांग्रेसी नेता ने थामा भाजपा का दामन

उत्तराखंड में दिसंबर की शुरुआत में मौसम शुष्क बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक हफ्ते तक राज्य में बारिश के कोई संकेत नहीं हैं। ठंड तो कड़ी है, लेकिन यह सूखी ठंड है, जिससे सर्दी-जुकाम और वायरल बुखार के मामलों में वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़ें -  एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: 11 साल बाद नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार हुआ अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर

उत्तराखंड के मैदानों में अधिकतर स्थानों पर धुंध और कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने कहा है कि इस पूरे हफ्ते बारिश की संभावना नहीं है, और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का कोई संकेत नहीं है। सूखे मौसम के कारण किसान काफी परेशान हैं, जबकि पहाड़ों पर तापमान माइनस में जाने से झरनों का पानी भी जम गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड सहायक अध्यापक भर्ती में बी एड और ब्रिज कोर्स अभ्यर्थियों की याचिका हाईकोर्ट में खारिज

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group