Uncategorized

नैनीताल और हल्द्वानी में मुख्यमंत्री ने रोड शो कर भाजपा प्रत्याशियों के लिए मांगा समर्थन।

ख़बर शेयर करें -

निकाय चुनावों के नजदीक आते आते सभी दलों के प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ने लगी हैं, सभी प्रत्याशी अधिकतम जोर आजमाइश में लगे हैं। इसी क्रम में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बृहस्पतिवार को नैनीताल और हल्द्वानी पहुंचे और अपने प्रत्याशी जीवंती भट्ट और गजराज सिंह बिष्ट के समर्थन में रोड शो एवं सभाएं की।

नैनीताल में भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए श्री धामी ने लोगों से ट्रिपल इंजन की सरकार चुन कर विकास कार्यों को पंख लगाने की मांग की। उससे पहले नैनीताल के सांसद अजय भट्ट, पूर्व सांसद बलराज पासी, विधायक सरिता आर्या ने भी सभा को संबोधित किया और सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी पहुंच कर भाजपा प्रत्याशी गजराज बिष्ट के समर्थन में रोड शो किया। जिसमें भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यह रोड शो कालढुंगी रोड से शुरु होकर नैनीताल रोड होकर तिकोनिया में एक सभा में तब्दील हो गया। यहां भी सभा में सांसद अजय भट्ट, बंशीधर भगत, पूर्व मेयर जोगेंद्र रौतेला ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन की अपील की।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः मुखानी और टीपीनगर क्षेत्र में चोरियां करने वाला शातिर गिरफ्तार

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24