उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

यहां पड़ा मिला बस परिचालक का शव, सिर पर चोट के निशान, हत्या का अंदेशा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामनेआई है। ऋषिकेश के बस अड्डे पर आज सुबह एक शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। 

ऋषिकेश आईएसबीटी परिसर में मिले शव की पहचान बस परिचालक भरत सिंह भंडारी उर्फ गारू के रूप में की गई है, जो ग्राम भेनटला, टिहरी गढ़वाल का निवासी था। मृतक के सिर पर गंभीर घाव पाए गए हैं, जिससे पुलिस को हत्या की आशंका जताई है।

यह भी पढ़ें -  बारिश की चेतावनीः इस जिले में सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल

भरत सिंह भंडारी बस मालिक का पार्टनर भी था। शव की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई, और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः कांग्रेस की नई रणनीति, इन नेताओं को सौंपा समन्वय का दायित्व

कोतवाल आरएस खोलिया ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस ने हत्या की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान और कारणों की पुष्टि के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में कहर बनकर बरसी बारिश, मलबे में दबी महिला, युवक की मौत
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group