उत्तराखण्डनैनीताल

रसायन विज्ञान विभाग के छात्रों ने यूजीसी नेट परीक्षा में प्राप्त की सफलता 

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। डीएसबी कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग के छात्रों ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया है। विभाग के छात्र मोहित चंद्र तिवारी ने नेट जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण की है। मोहित की 101वीं रैंक है और वह पहले ही गेट परीक्षा में भी सफलता प्राप्त कर चुके हैं। मोहित, जया तिवारी और एच सी तिवारी के पुत्र हैं।

यह भी पढ़ें -   सेंचुरी मिल गेट पर ट्रक ने रौंदी बाइक, कर्मचारी की मौके पर मौत

इसके अलावा, दृष्टि बग्गा ने भी नेट परीक्षा पास की है। दृष्टि ने इससे पहले गेट परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी और कुमाऊं विश्वविद्यालय की अकार्बनिक टॉपर के रूप में पहचान बनाई है। साथ ही, वह भगवती चिंतामणि तिवारी मेडल से भी सम्मानित हो चुकी हैं।

दीपा ने भी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है और तीनों विद्यार्थियों ने डीएसबी से एमएससी की डिग्री प्राप्त की है।

इन छात्रों की सफलता पर विभाग के संकायाध्यक्ष प्रोफेसर चित्रा पांडे, प्रोफेसर नंद गोपाल साहू, प्रोफेसर गीता तिवारी, डॉ. महेश आर्य, डॉ. पैनी जोशी, और डॉ. मनोज धूनी सहित निदेशक प्रोफेसर नीता बोरा शर्मा, प्रोफेसर संजय पंत, प्रोफेसर हरीश बिष्ट, और एलुमनी सेल के डॉ. बी एस कालाकोटी, डॉ. एस एस सामंत और कूटा अध्यक्ष प्रोफेसर ललित तिवारी ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। महासचिव डॉ. विजय कुमार ने भी छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः उमेद बोरा को डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस की कमान
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group