एसएसपी की समीक्षा: नशे के खिलाफ सख्त कार्यवाही और कोर पुलिसिंग पर जोर
नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रहलाद नारायण मीणा ने 22 दिसंबर 2024 को रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना, चौकी, और शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की। बैठक में पुलिस बल को नशे की समस्या के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने और कोर पुलिसिंग पर ध्यान केंद्रित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।
SSP मीणा ने ड्रग-फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने के लिए कार्ययोजना बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि NDPS (नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक सब्सटांस) और आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही को बढ़ाया जाए, ताकि नशे पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से ड्रग्स की सप्लाई चेन तोड़ने और तस्करी के मामलों का पर्दाफाश करने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कार्यवाही केवल आंकड़ों तक सीमित रही तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ जवाबदेही तय की जाएगी। इसके अलावा, ANTF (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) को सक्रिय होकर कार्य करने के निर्देश दिए गए।
नशे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज नयाल (कोतवाली रामनगर), उपनिरीक्षक मनोज कुमार (थाना काठगोदाम), और उपनिरीक्षक गगनदीप सिंह (थाना भीमताल) को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। वहीं, 29 उपनिरीक्षकों के स्पष्टीकरण भी लिए गए। SSP मीणा ने साइबर अपराधों को लेकर भी चेतावनी दी और सभी थाना प्रभारी और साइबर प्रभारी को जनता में जागरूकता बढ़ाने और साइबर अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
SSP ने कोर पुलिसिंग पर ध्यान देने और गुणवत्ता से जुड़ी विवेचनाओं को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम) में सही डेटा अंकन की आवश्यकता पर भी बल दिया और विवेचकों से नए कानूनों के तहत मुकदमों का अंकन सुनिश्चित करने को कहा।
आने वाले नव वर्ष और 31 दिसंबर के आयोजन के लिए पुलिस बल को सतर्क रहने की हिदायत दी गई। SSP ने पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए कहा कि ड्यूटी को गंभीरता से निभाएं और पर्यटकों तथा आम जनता में सकारात्मक संदेश भेजें। उन्होंने आगामी नेशनल गेम्स के लिए भी पर्याप्त सुरक्षा और यातायात व्यवस्थापन की तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए।
नगर निकाय चुनाव के मद्देनज़र SSP ने अधिकारियों से सभी तैयारियां पूरी करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने की बात की, ताकि किसी भी अपरिहार्य परिस्थिति से बचा जा सके।
मासिक अपराध गोष्ठी में डॉ. जगदीश चंद्र (एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल), प्रमोद शाह (सीओ नैनीताल), सुमित पांडे (सीओ भवाली), भूपेंद्र सिंह भंडारी (सीओ रामनगर), डी.आर. वर्मा (सीओ/प्रभारी कोतवाली भवाली), नरेंद्र सिंह कुंवर (सीएफओ नैनीताल), और भगवत सिंह राणा (प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन) समेत सभी थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी, चौकी प्रभारी, यातायात और सीपीयू प्रभारी उपस्थित रहे।