उत्तराखण्डदेहरादूनशिक्षा

उत्तराखंड में 1124 विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाओं की होगी शुरुआत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में शिक्षा क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाया गया है, जिसके तहत 1124 विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाओं की स्थापना की जा रही है। समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक कुलदीप गैरोला ने बताया कि इस परियोजना का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा।

कुलदीप गैरोला के मुताबिक, प्रदेश के 709 राजकीय विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाएं पहले ही स्थापित की जा चुकी हैं, जबकि 840 विद्यालयों में हाइब्रिड मोड में वर्चुअल और स्मार्ट कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। स्मार्ट कक्षाओं का उद्देश्य विद्यार्थियों की सीखने की दक्षता को बढ़ाना है और यह शिक्षा में तकनीकी प्रगति को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के 6 जिलों में बारिश का अलर्ट, बरतें विशेष सावधानी

प्रधानमंत्री श्री योजना के तहत पहले चरण में 28 प्राथमिक, 11 हाईस्कूल और 102 इंटरमीडिएट विद्यालयों का चयन किया गया था। वहीं, दूसरे चरण में 6 प्राथमिक और 78 इंटरमीडिएट विद्यालयों का चयन किया गया है। इस परियोजना के लिए कुल 68 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। अधिकारियों के अनुसार, इस कदम से प्रदेश के छात्रों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली के जरिए बेहतर शिक्षा प्राप्त होगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड सहकारी समितियों के चुनाव में महिलाओं और अन्य सदस्यों के मतदान पर रोक
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group