उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

उत्तराखंड- लूट व डकैती के आरोपी साजिद उर्फ काला पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में पुलिस और बदमाशों के बीच फिर मुठभेड़ हुई है। ऊधमसिंह नगर जिले के जसपुर क्षेत्र में पुलिस और लूट व डकैती के आरोपी साजिद उर्फ काला के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने साजिद को गिरफ्तार करने की कोशिश के दौरान मुठभेड़ में कई राउंड फायरिंग की, जिसमें साजिद को गोली लगी। 

यह कार्रवाई एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराध मुक्त ऊधम सिंह नगर अभियान के तहत की गई। 14 सितंबर 2024 को जसपुर में हुई लूट की घटना के बाद से पुलिस साजिद की तलाश कर रही थी। जसपुर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः एसएसबी के एएसआई के पुत्र ने की खुदकुशी, सनसनी

पुलिस को आरोपी के ठिकाने का पता चला, जिसके बाद मुठभेड़ हुई। इस दौरान साजिद को पैर में गोली लगी, और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने साजिद के पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की।

यह भी पढ़ें -  तेज रफ्तार ट्रक ने वाहनों में मारी टक्कर,  बाइक सवार की गई जान, चार घायल

साजिद उर्फ काला, जो रामपुर जिले के टांडा बदली का निवासी है, का लंबा आपराधिक इतिहास है। 2010 से अब तक उसके खिलाफ रामपुर और मुरादाबाद के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, अवैध हथियार रखने और एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की इस कार्रवाई ने क्षेत्र में सुरक्षा की एक नई उम्मीद जगाई है।

यह भी पढ़ें -  गैरसैंण में विधानसभा सत्र के बीच सीएम धामी ने पुलिस बल की बहादुरी को माना प्रेरणास्रोत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group