उत्तराखण्डखेलनैनीताल

 होनहार खिलाड़ियों को रोटरी क्लब ने दी वार्षिक छात्रवृत्ति

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। रोटरी क्लब नैनीताल ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की होनहार खिलाड़ियों को गोद लिया। क्लब ने इस पहल के तहत प्रत्येक वर्ष तीन होनहार खिलाड़ियों को 36,000 रुपए की छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया है।

बोट हाउस क्लब में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में, नोएडा से आए वरिष्ठ रोटेरियन सुभाष जैन, बबिता जैन, राकेश गुप्ता और सुनीता गुप्ता ने इस महत्वपूर्ण घोषणा की। इस वर्ष की छात्रवृत्ति का चेक भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की तीन होनहार खिलाड़ियों—दीपिका पांडे (हॉकी), उमा बोरा (फुटबॉल) और जोबिया नूर (फुटबॉल)—को प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई

समारोह में जिला नैनीताल रोटरी के अध्यक्ष मनोज लांबा, क्लब ट्रेनर विक्रम स्याल, मीडिया प्रभारी सुमित खन्ना और शिक्षिका रेवती भी उपस्थित थे। इस मौके पर खिलाड़ियों के अभिभावक भी मौजूद रहे और रोटरी क्लब के इस सामाजिक कार्य की सराहना की।

यह भी पढ़ें -  38वें राष्ट्रीय खेलों में ताइक्वांडो मैच फिक्सिंग और मेडल का भी घपला, IOA  की कड़ी कार्रवाई

भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता ने रोटरी क्लब के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रोटरी क्लब ने विद्यालय को कंप्यूटर और खेलों के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। प्रधानाचार्य ने यह भी बताया कि इस तरह के योगदान से विद्यार्थियों को शिक्षा और खेल दोनों में उत्कृष्टता हासिल करने का अवसर मिलेगा।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं में सांभर मांस और अवैध असलहे के साथ दो गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group