उत्तराखण्डएक्सीडेंटहल्द्वानी

हल्द्वानी-भीमताल मार्ग पर रोडवेज बस खाई में गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के नैनीताल जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। हल्द्वानी-भीमताल मार्ग पर सलड़ी के पास एक रोडवेज बस खाई में गिर गई, जिससे कई लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद पुलिस, दमकल विभाग और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें -   यहां घर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने बचाई बड़ी दुर्घटना

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने राहत कार्य तेज़ी से शुरू कर दिया है। घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजने की प्रक्रिया चल रही है। मौके पर पहुंची टीमों ने खाई से घायलों को निकालने का काम शुरू कर दिया है।

नैनीताल से दमकल विभाग और एसडीआरएफ की विशेष टीम भी घटनास्थल पर रवाना हो चुकी है। राहत और बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जा रही है। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही पूरी जानकारी देने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में नगरपालिका परिषदों के अध्यक्ष पदों के आरक्षण और आवंटन में हुआ बदलाव
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group