उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

रिटायर्ड विंग कमांडर के फ्लैटों पर कर लिया कब्जा, संत समेत दो पर मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। गुजरात के बड़ोदरा निवासी एक रिटायर्ड विंग कमांडर के हरिद्वार स्थित चार फ्लैटों पर कब्जा कर लिया गया। आरोप कनखल क्षेत्र के एक प्रसिद्ध संत और एक अन्य व्यक्ति पर लगाए गए हैं। रिटायर्ड अफसर का कहना है कि अपने स्वास्थ्य और पिता के निधन के कारण वे लंबे समय से अपने फ्लैटों की देखरेख करने के लिए हरिद्वार नहीं आ सके। इस दौरान कुछ लोग मिलकर उनके फ्लैटों पर कब्जा कर बैठे।

81 वर्षीय रिटायर्ड विंग कमांडर मनमोहन सिंह पेंटल ने कनखल थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पिता, सरदार करतार सिंह पेंटल ने वर्ष 2000 में ये फ्लैट खरीदे थे। उनके पिता की मृत्यु नवंबर 2003 में हुई थी, और इसके बाद उन्होंने दिसंबर 2003 में इन फ्लैटों पर ताला लगा दिया था। वे खुद बीमारी के चलते हरिद्वार नहीं आ सके, जिसके चलते ये फ्लैट लंबे समय तक खाली रहे।

यह भी पढ़ें -  न कोई तामझाम, न प्रोटोकॉल— भराड़ीसैंण की सड़कों पर आमजन से जुड़े सीएम धामी

हाल ही में, विंग कमांडर को पता चला कि एक व्यक्ति ने उनके फ्लैटों पर कब्जा कर लिया है। उस व्यक्ति का दावा है कि उसने ये फ्लैट हरिद्वार के एक बड़े संत के शिष्य से खरीदे थे। विंग कमांडर ने कहा कि उनके पिता ने कभी भी इन फ्लैटों को किसी को बेचा या दान में नहीं दिया था। उनका आरोप है कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार करके उनके फ्लैटों पर अवैध कब्जा कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बारिश ने तोड़ी व्यवस्था, 166 सड़कें बंद, मंत्री ने की कार्यों की समीक्षा 

हरिद्वार पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने कहा, “हमें फ्लैटों पर कब्जे की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही उचित कदम उठाए जाएंगे।”

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में बादल फटा: घर मलबे में दबे, वाहनों के बहने की खबर
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group