उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानी के एसटीएच से दो दिन पहले भागा कैदी हुआ गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी चिकित्सालय (एसटीएच) से सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर फरार हुआ विचाराधीन कैदी रोहित कुमार को आईटीआई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न थानों में 14 मामले पंजीकृत हैं।

पुलिस ने आरोपी रोहित कुमार को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। 18 फरवरी को पेट दर्द की शिकायत पर कांस्टेबल पवन गोसाईं और खेम सिंह उसे इलाज के लिए एसटीएच लेकर गए थे, जहां रोहित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। इस घटना के बाद हल्द्वानी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः दुकान में लगी भयंकर आग, दमकल वाहनों ने पाया काबू

आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। बृहस्पतिवार शाम को पुलिस ने उसे टांडा उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया। सीओ दीपक सिंह ने कहा कि अभियुक्त की गिरफ्तारी की सूचना हल्द्वानी पुलिस को दे दी गई है।

यह भी पढ़ें -  बदमाशों का पुलिस से हुआ सामना, एक घायल, दूसरा फरार

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group