उत्तराखंड में निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारी, 5000 मतपेटियां मंगाई गईं
उत्तराखंड निर्वाचन आयोग निकाय चुनावों के साथ-साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारी में भी जुट गया है। इसके तहत आयोग ने हिमाचल प्रदेश से 5000 मतपेटियां मंगाई हैं। आयोग के सचिव राहुल गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि निकाय चुनाव की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और मतपेटियां तैयार कर ली गई हैं। जैसे ही अधिसूचना जारी होगी, संबंधित जिलों में आवश्यकतानुसार मतपेटियां उपलब्ध कराई जाएंगी।
उन्होंने आगे बताया कि पंचायत चुनाव की तैयारी भी तेजी से चल रही है। 25 दिसंबर को पंचायतों की वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी किया जाएगा, जिस पर आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। आपत्तियों का निराकरण करने के बाद 13 जनवरी को वोटर लिस्ट जनसामान्य के लिए जारी कर दी जाएगी।
हालांकि, निकाय और पंचायत चुनावों को एक साथ आयोजित करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। इसके लिए बड़ी संख्या में मानव संसाधन की आवश्यकता होगी और सुरक्षा व्यवस्था को भी कड़ा किया जाएगा। इस मुद्दे पर चर्चा चल रही है, लेकिन धरातल पर इसे लागू करना मुश्किल प्रतीत हो रहा है।