उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

नशे के बड़े कारोबारियों पर कार्रवाई करेगी पुलिसः डीजीपी

ख़बर शेयर करें -

पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने रुद्रपुर पुलिस लाइन और पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया, जहाँ उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने और अपराधों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से भी बातचीत की।

प्रतिनिधियों ने ओवर लोडिंग, यातायात व्यवस्था, महिला अपराध और नशे के मुद्दों को उठाया। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने ओवरलोड वाहनों के कारण बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए इन वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। विधायक शिव अरोरा ने पार्किंग की समस्या को गंभीरता से उठाया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड वन विभाग में दो अधिकारियों का तबादला

डीजीपी ने पुलिस और जनता के बीच विश्वास और संवाद को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि अपराध के मामलों में कोई समझौता नहीं किया जाएगा और किसी प्रकार का हस्तक्षेप सहन नहीं किया जाएगा। नशे के बड़े कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में कहर बनकर बरसी बारिश, मलबे में दबी महिला, युवक की मौत

अभिनव कुमार ने नशे के आदी युवकों से मरीजों की तरह व्यवहार करने की अपील की और पुलिस अधिकारियों को जघन्य अपराधों में ईमानदारी, निष्पक्षता और दृढ़ता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें -  देवभूमि पर आसमानी कहर, पहाड़ों से टूटी जिंदगी की डोर
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group