उत्तराखण्डक्राइमदेहरादूनसुसाइड

होटल में युवती की आत्महत्या, अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर रही पुलिस

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। राजधानी दून के जॉलीग्रांट स्थित एक होटल में युवती ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। होटल के मैनेजर मनोज कुमार ने बताया कि युवती और एक युवक 6 फरवरी की रात होटल में ठहरे थे, और दोनों ने 7 फरवरी की सुबह चेकआउट किया। इसके बाद, युवती वापस होटल लौटी और कहा कि उसका कुछ सामान कमरे में छूट गया है।

जब काफी समय तक रूम का दरवाजा नहीं खोला गया, तो होटल मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर होटल के कर्मचारियों के साथ मिलकर कमरे का दरवाजा तोड़ा, जहां युवती का शव पंखे से लटकता हुआ पाया गया। शव को अस्पताल भेजा गया और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी के एसटीएच से दो दिन पहले भागा कैदी हुआ गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज में यह सामने आया कि युवती और उसका साथी 6 फरवरी को होटल में पहुंचे थे और 7 फरवरी को होटल से बाहर गए थे। फुटेज में युवती को अकेले रूम में लौटते हुए देखा गया। पुलिस ने युवती के दोस्त, प्रशांत कुमार पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतका के परिवार ने अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी है, लेकिन जैसे ही शिकायत आएगी, आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

यह भी पढ़ें -  सोशल मीडिया पर तमंचा लहराने वाला युवक गिरफ्तार

इधर घटना के संबंध में कुछ अराजक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से मिथ्या व भ्रामक खबरें प्रचारित/ प्रसारित करते हुए लोगों को भड़काने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस द्वारा ऐसे अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए उन्हें चिन्हित किया जा रहा है, जिनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड विधानसभा में सख्त भू कानून पारित

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group