उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

दर्दनाक हादसाः बस और लोडर में जोरदार टक्कर, दो की मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में हादसों की श्रृंखला थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा घटनाक्रम में सोमवार को देहरादून के शिमला बाईपास पर सिंघनीवाला में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। 

बस और लोडर ऑटो के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसके बाद लोडर सड़क से नीचे गिर गया, जबकि बस सड़क पर पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है, जबकि 14 लोग घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड सरकार के तीन साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं

हादसा दोपहर करीब दो बजे हुआ जब बस विकासनगर से देहरादून की ओर जा रही थी। यह दुर्घटना सहसपुर थाना इलाके के सिंघनीवाला शिमला बाईपास पर हुई। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद लोडर सड़क से नीचे पलट गया, जबकि बस दो बार पलट गई। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः प्रशासन ने अवैध मजार को किया ध्वस्त

इस हादसे में कुछ यात्री बस के नीचे दब गए थे। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल बस को उठाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।गंभीर घायलों को ग्राफिक एरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच कर घटना की जांच में जुट गए हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: दो हादसों में तीन की मौत, चार गंभीर
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group