उत्तराखण्डडवलपमेंटदेहरादून

लोकसभा चुनाव-पोलिंग के दौरान इंटरनेट नेटवर्क में न आए परेशानी, अभी से पूरी रखें तैयारी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। लोकसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान इंटरनेट नेटवर्क निर्बाध रूप से चलता रहे, इसकी तैयारियां अभी की जा रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने इस संबंध में दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्हें मतदान बूथों पर नेटवर्क की स्थिति जांचने के निर्देश दिए।

कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को हुई बैठक में डीएम ने दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ वेबकास्टिंग वाले बूथ की सूचना साझा की। कहा कि ऐसे बूथों पर इंटरनेट कनेक्टिविटी की जांच अभी कर ली जाए। साथ ही चुनाव के दिन यहां इंटरनेट निर्बाध रूप से काम करता रहे, इसकी व्यवस्था अभी से कर दी जाए।

यह भी पढ़ें -  सद्भावना दिवस के रूप में मनी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती, कामों को किया याद

उन्होंने दूरसंचार कंपनियों को सैडोजोन में स्थित बूथों को चिन्हित करने और उन स्थानों पर कनेक्टिविटी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में एडीएम रामजी शरण शर्मा, जयभारत सिंह, अपर मुख्य नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल, बीएनएनएल के उप महाप्रबंधक प्रदीप कुमार शर्मा, रिलायंस के उप महाप्रबंधक अक्षय त्यागी, जियो रिलायंस के विशाल गंगवार, एयरटेल से आशीष कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड शासन ने किए इन आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24