उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानी: नहर में नवजात शिशु का शव मिलने से मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी के जजी कोर्ट इलाके में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक नहर में नवजात शिशु का शव मिला। यह शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिशु के शव को नहर से निकालकर कब्जे में ले लिया।

नहर में शव मिलने के बाद इलाके में लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपनी जांच में लिया, लेकिन शुरुआती जांच में शिशु की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह शव नहर में कैसे पहुंचा। साथ ही, आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है और नहर के बहाव क्षेत्र की भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः यहां कार खाई में समाई, पिता-पुत्र की मौत

घटना के संबंध में पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी है, ताकि इस दर्दनाक घटना के बारे में अधिक जानकारी मिल सके और शिशु के शव के बारे में कोई सुराग मिल सके। पुलिस द्वारा जांच जारी है।

यह भी पढ़ें -  चाय लाइसेंस पर बेकरी चलाने का खुलासा, दो और प्रतिष्ठानों में भी मिली गड़बड़ी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group