उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंड: नाली में पाई गई नवजात बच्ची की इलाज के दौरान मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के विकासनगर स्थित कालसी थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नवजात बच्ची को नाली में पड़ा हुआ पाया गया। यह शर्मनाक घटना मानवता को शर्मसार करती है। ग्रामीणों ने बच्ची को देखकर पुलिस को तुरंत सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्ची को नाली से बाहर निकाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालसी में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें -  केंद्रीय जल एवं विद्युत अनुसंधान केंद्र पुणे में वैज्ञानिक पद पर चयनित हुई नैनीताल की पूजा चंद

चिकित्सकों ने बच्ची को बचाने के लिए पूरी कोशिश की, जिसमें सीपीआर और अन्य जरूरी उपचार शामिल थे, लेकिन दुर्भाग्यवश बच्ची में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई और उसे मृत घोषित कर दिया गया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी प्रदीप उनियाल ने बताया कि नवजात बच्ची को प्लेसेंटा के साथ पाया गया था। उपचार के बावजूद बच्ची की जान नहीं बचाई जा सकी। बाद में शव को कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस के हवाले कर दिया गया। यह घटना किसी भी समाज के लिए बेहद दुखद और चिंताजनक है।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक- अनियंत्रित बाइक पुल से टकराई, युवक की गई जान
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group