उत्तराखण्डनैनीताल

नैनीतालः तहसीलदारों के कार्य क्षेत्र में हुआ बदलाव

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के जनपद नैनीताल में प्रशासनिक फेरबदल के तहत छह तहसील अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया गया है। यह तबादले जनहित में किए गए हैं, जिसे लेकर जिलाधिकारी कार्यालय से आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया गया है। सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती स्थलों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर में हादसा: भूस्खलन में दबा घर, दो की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

स्थानांतरित अधिकारियों में तहसीलदार और प्रभारी तहसीलदार दोनों स्तर के अधिकारी शामिल हैं। प्रशासन ने यह निर्णय क्षेत्रीय प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से लिया है।

यह भी पढ़ें -  जिप्सी-टेंपो की ओवरटेकिंग से पलटी बस, सांसत में पड़ी यात्रियों की जान 

स्थानांतरित अधिकारियों की सूची इस प्रकार है:

क्रमसं.अधिकारी का नामवर्तमान तैनातीनवीन तैनाती स्थल
1डॉ. ललित मोहन तिवारीतहसीलदार, धारीतहसीलदार, कालाढूंगी
2कुलदीप पाण्डेतहसीलदार, रामनगरतहसीलदार, लालकुआं
3 सचिन कुमारतहसीलदार, हल्द्वानीतहसीलदार, धारी
4 मनीषा मारकानातहसीलदार, नैनीतालतहसीलदार, रामनगर
5 मनीषा विष्टतहसीलदार, कालाढूंगीतहसीलदार, हल्द्वानी
6 युगल किशोर पाण्डेप्रभारी नायब तहसीलदार, लालकुआंप्रभारी तहसीलदार, नैनीताल
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group