उत्तराखण्डनैनीतालमौत

नैनीतालः बीमारी से जूझ रहे एएसआई का निधन, विभाग में शोक

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल पुलिस के रिजर्व पुलिस लाईन में नियुक्त अपर उपनिरीक्षक अमरनाथ का बीती रात कैंसर से जूझते हुए निधन हो गया। वे उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के निवासी थे और पिछले कई महीनों से हायर सेंटर पीजीआई लखनऊ में कैंसर का इलाज करा रहे थे। उनके निधन के बाद नैनीताल पुलिस परिवार में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें -  चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार थार ने तीन पुलिसकर्मियों को रौंदा, आरोपी गिरफ्तार

अमरनाथ ने वर्ष 1995 में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद से करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद वे उत्तर प्रदेश के जालौन, उन्नाव, देहरादून, रुद्रप्रयाग और हरिद्वार जैसे जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके थे। उनके निधन की सूचना मिलने पर नैनीताल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मियों ने गहरा दुख व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें -  इको जोन में रिसॉर्ट्स की बाढ़! हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा – NGT के नियम कहां हैं?

नैनीताल पुलिस कप्तान  प्रहलाद नारायण मीणा ने अपर उपनिरीक्षक के निधन पर उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और उनके योगदान को सराहा। अंतिम संस्कार के पहले, अमरनाथ के पार्थिव शरीर को सुसज्जित सेरेमोनियल गार्ड के साथ शोक सलामी दी गई। नैनीताल पुलिस परिवार उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा।

यह भी पढ़ें -  चार महीने का वीजा, जीरो नौकरी — इटली में फंसे युवक ने यूं बचाई जान!
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group