उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

हल्द्वानी में अतिक्रमण पर नगर निगम सख्त, सामुदायिक भवन कब्जे से मुक्त

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। इंदिरा नगर छोटी लाइन में स्थित सामुदायिक भवन पर किए गए अवैध कब्जे को नगर निगम की टीम ने हटा दिया है, जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। यह कार्रवाई मुख्य नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में की गई।

यह भी पढ़ें -  अराजक तत्वों ने फैलाई नाबालिग की मौत की अफवाह, काशीपुर पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई

नगर निगम की टीम ने इस भवन का निरीक्षण कर यह पाया कि यहां लंबे समय से अवैध कब्जा किया गया था। इसके बाद कार्रवाई करते हुए सामुदायिक भवन को कब्जे से मुक्त कराया गया।

मुख्य नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने इस कार्रवाई को लेकर स्पष्ट रूप से कहा कि नगर निगम किसी भी अवैध अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं करेगा और यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि शहर में हर किसी को कानून का पालन करना होगा और अवैध कब्जों के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई लगातार चलती रहेगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: कमरे में पकड़े गए युवक और युवतियां, लोगों ने लगाई धुनाई
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group