उत्तराखण्डक्राइमचम्पावत

एसपी की बड़ी कार्रवाई- ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर कांस्टेबल सस्पेंड

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में पुलिस क‌र्मी के ड्यूटी में लापरवाही बरतने का मामला प्रकाश में आया है। इस पर कड़ा एक्शन लेते हुए चम्पावत जिले के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति  ने एक आरक्षी को निलम्बित कर दिया है। इस मामले में एक अपर उपनिरीक्षक और एक अन्य आरक्षी के खिलाफ प्रारम्भिक जांच के निर्देश भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  विद्यार्थियों ने पोस्टर, गीत और भाषण प्रतियोगिताओं में बिखेरी प्रतिभा की चमक

7 अक्टूबर को टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर आपदा के चलते बनलेख बैरियर में वाहनों के आवागमन के लिए निर्धारित समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक था। बावजूद इसके, एक आरक्षी ने निर्धारित समय के बाद वाहनों को लापरवाही से छोड़ दिया, बिना उच्चाधिकारियों की अनुमति के।

यह भी पढ़ें -  देवभूमि पर आसमानी कहर, पहाड़ों से टूटी जिंदगी की डोर

इस लापरवाही के कारण पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से एक आरक्षी को निलम्बित किया और अन्य दो के खिलाफ जांच का आदेश दिया। एसएसपी की इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group