उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग में भूस्खलन, बोल्डर भी गिरे, महिला घायल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच लगातार भूस्खलन हो रहा है। इस बीच हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर पुलना में पहाड़ी से  भूस्खलन हो गया। इसकी चपेट में आने से जहां एक महिला घायल हो गई। वहीं बोल्डर गिरने से एक कार व स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। भूस्खलन से जिला पंचायत के टिन शेड को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में एक और हादसा- स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त होने से चार की मौत

गोविंदघाट क्षेत्र में रुक-रुककर हो रही भारी बारिश से यात्रा मार्ग पर भूस्खलन की घटनाएं होने लगी हैं। पुलना में अचानक पहाड़ी से भूस्खलन हो गया। इससे मलबा और बोल्डर सड़क पर आ गए। घास लेकर आ रहीं पुलना की रजनी देवी भी मलबे की चपेट में आ गईं। उनके पैर में पत्थर लगने से चोटें आई हैं। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- एएसआई के निधन से पुलिस विभाग में शोक व्याप्त

गोविंदघाट थानाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण ने बताया, सड़क पर आए बोल्डर और मलबे को हटाकर वाहनों की आवाजाही सुचारू करवा दी गई है। उन्होंने हेमकुंड जा रहे श्रद्धालुओं और फूलों की घाटी जा रहे पर्यटकों को भारी बारिश के दौरान सुरक्षित जगहों पर शरण लेने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें -  एसएसपी ने इस जिले के कई दरोओं के बदले दायित्व
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group