उत्तराखण्डक्राइमरामनगर

 इनोवा कार चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार, रईसी और ठाठ की खातिर कर डाली वारदात

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। रईसी और ठाठ दिखाने के लिए  इनोवा कार पर हाथ साफ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है। 

पुलिस के अनुसार हरीश चन्द्र घिल्डियाल पुत्र  महेशानन्द निवासी भरतपुरी रामनगर के द्वारा एक तहरीर दी कि 7 मई  की रात्रि उसकी इनोवा कार सं0 UK 19 – 6401 चोरी हो गई। मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए प्रभारी निरीक्षक  अरुण सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । 

यह भी पढ़ें -   पुलिस से मुठभेड़ में घायल हुआ शातिर गौतस्कर, अस्पताल में भर्ती

पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र की सी0सी0टी0वी0 व आसपास पूछताछ की मदद से मात्र 06 घण्टे मे चोरी का अनावरण करते हुए आरोपी हर्षित शर्मा पुत्र स्व.  महावीर प्रसाद शर्मा निवासी मोती महल बम्बाघेर रामनगर को सीतावनी के पास से  चोरी की गई इनोवा कार के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त कार की कीमत लगभग 20,00,000/-  रू0 बतायी जा रही है।

यह भी पढ़ें -  "ऑपरेशन मुक्ति" के तहत पुलिस ने भिक्षावृत्ति से मुक्त कर शिक्षा से जोड़े 146 बच्चे

 अभियुक्त हर्षित द्वारा घर के अंदर से चाबी निकालकर बाहर खड़ी इनोवा कर को चोरी कर लिया गया। अभियुक्त पूर्व में लगभग चार-पांच साल पहले वादी का ड्राइवर रह चुका है। पुलिस की त्वरित कार्यवाही में गिरफ्तार हो गया। पुलिस टीम में .व0उ0नि0 मनोज नयाल, उ0नि0 तारा सिह राणा , कानि0 संजय सिंह, कानि0 बिजेन्द्र गौतम शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  आदेशों की अवहेलना पर हाईकोर्ट ने अधिकारियों को जारी किया अवमानना नोटिस
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24