उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, कहीं बारिश तो कहीं बढ़ेगा तापमान

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। राज्य के अधिकांश हिस्सों को जहां राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, वहीं तीन जिलों में आज भी बारिश की संभावना बनी हुई है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, सोमवार को गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी और चमोली, तथा कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इससे पहले लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ था।

यह भी पढ़ें -  काम में उदासीनता, अनुपस्थित अधिकारी पर शासन की बड़ी कार्रवाई

हालांकि, 23 से 25 अप्रैल तक राज्यभर में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है, जिससे लोगों को कुछ दिनों की राहत मिल सकती है। इस अवधि में अधिकांश जिलों में आसमान साफ रहेगा और तापमान में भी मामूली बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।

राज्य में इस समय मौसम दो अलग-अलग रूपों में दिख रहा है। जहां पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड बनी हुई है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में तापमान लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में मौसम विशेषज्ञों ने लोगों को सतर्क और सजग रहने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें -  अपर निदेशक ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में औचक निरीक्षण

राज्य के अधिकांश इलाकों में आगामी दिनों में मौसम साफ रहने की संभावना है, जिससे जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट सकता है। कृषि कार्यों, यातायात और पर्यटन गतिविधियों पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: भाजपाई कार्यकर्ताओं का टोल प्लाजा में हंगामा, कर्मियों से मारपीट
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group