उत्तराखण्डक्राइमलालकुआंहल्द्वानी

हल्द्वानी में नवजात का शव सिंचाई नहर में मिला, इलाके में सनसनी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में मानवता को शर्मसार कर देने वाला घटना सामने आई है। निकटवर्ती हल्दूचौड़ पुलिस चौकी क्षेत्र में एक नवजात का शव सिंचाई नहर में मिला। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और लोग हैरान रह गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर नवजात के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी के नए वार्डों को मिलेंगे आधुनिक पार्क, महापौर ने किया शिलान्यास

यह घटना सुबह मोटाहल्दू गांव में हुई, जहां कुछ लोग खेतों में सिंचाई कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने नहर में नवजात का शव देखा, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग तुरंत निवर्तमान ग्राम प्रधान सीमा पाठक को सूचित किया, जिन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने जांच की तो पाया कि नवजात बालक पूरी तरह से विकसित था और उसे कपड़े में लपेटकर नहर में फेंका गया था।

यह भी पढ़ें -  अनुशासनहीनता पर सख्ती: उत्तराखंड भाजपा ने मंत्री को पद से हटाया

पुलिस का अनुमान है कि नवजात का शव नहर में बहकर आया हो सकता है। घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। हल्दूचौड़ पुलिस चौकी प्रभारी गौरव जोशी ने बताया कि नवजात का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस मामले की गहरी जांच कर रही है और इस दिल दहला देने वाली घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में पंचायत की पहली बैठक बनी जनसमस्याओं की गूंज – विकास और दर्द साथ-साथ
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group