उत्तराखण्डएक्सीडेंटहल्द्वानी

हल्द्वानी में हादसा- अनियंत्रित वाहन की चपेट में आया युवक, मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार वाहन ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

यह घटना बीती देर रात मंगल पड़ाव क्षेत्र में घटित हुई है। जानकारी के अनुसार अंबेडकर नगर निवासी 38 वर्षीय मोंटी मंगल पड़ाव से अपने घर लौट रहा था। तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। यह देख आसपास के स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए, लेकिन वाहन चालक को भीड़ का सामना होते ही वाहन लेकर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें -  एसएसपी ने इस जिले के कई दरोओं के बदले दायित्व

 स्थानीय लोगों ने घायल मोंटी को तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया और उसके परिजनों को सूचित किया। अस्पताल में उपचार के दौरान मोंटी की मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में शव को उसके परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें -   युवक का नदी में मिला शव, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

 मृतक मोंटी टेंपो चालक था, और इस घटना से उसके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड को मत्स्य पालन में नवाचार के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group