उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

तेज बारिश, आंधी और बिजली—उत्तराखंड के लिए अगले सात दिन भारी!

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में आगामी दिनों में मौसम चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के अधिकांश हिस्सों में 1 जुलाई तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बहुत भारी वर्षा, गर्जन के साथ आंधी-तूफान, बिजली गिरने और तेज हवाओं (स्क्वॉल) की संभावना जताई गई है। वहीं 2 जुलाई से 4 जुलाई तक के लिए यलो अलर्ट प्रभावी रहेगा।

IMD ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और सतर्क रहने की सलाह दी है। विशेष रूप से पर्वतीय और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों, नदी किनारे और खुले मैदानों से दूर रहने की चेतावनी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में कार का शीशा तोड़कर टप्पेबाजी, आरोपी गिरफ्तार

प्रशासन ने जारी किए दिशा-निर्देश:

संवेदनशील पर्वतीय मार्गों में यात्रा न करें

नदियों, बरसाती नालों और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें

बिजली गिरने की स्थिति में पेड़ या खुले स्थानों में शरण न लें

जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग की एडवाइजरी का पालन करें

यह भी पढ़ें -  ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ ब्रांड अब प्रमुख ई-कॉमर्स और होटलों में उपलब्ध

आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य के सभी ज़िलों को हाई अलर्ट पर रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए राहत व बचाव दलों की तैयारियों को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं।

प्रशासन की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि मौसम की स्थिति के मद्देनज़र स्कूलों में अवकाश, यात्रा प्रतिबंध, या स्थानीय अलर्ट की घोषणाएं ज़रूरत के अनुसार की जा सकती हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः स्कूटी खाई में समाई, युवती की गई जान

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group