इवेंटउत्तराखण्डहल्द्वानी

हल्द्वानीः औपचारिक शिक्षा में प्रवेश के लिए बच्चों को तैयार करने हेतु प्रशिक्षण आयोजित

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा हल्द्वानी में आँगनबाड़ी कार्यकर्तियों के लिए तीन दिवसीय पोषण और शिक्षा पर आधारित प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

बाल विकास परियोजना अधिकारी, किरन लता जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण नई शिक्षा नीति 2020 के नवचेतना और आधारशिला पाठयक्रम पर आधारित है, जो 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए तैयार किया गया है। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को औपचारिक शिक्षा व्यवस्था में प्रवेश के लिए तैयार करना है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: चुनावी रंजिश में मारी थी युवक को गोली, शातिर बाली गिरफ्तार

जोशी ने बताया कि इस प्रशिक्षण को महिला सशक्तिकरण, बाल विकास और स्वयंसेवी संस्था अजीम प्रेमजी के मास्टर ट्रेनरों द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। पहले बैच में 50 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया, और यह प्रशिक्षण 8 मार्च 2025 तक जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें -  युवक-युवती के शव बैराज में मिलने से इलाके में सनसनी

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुपरवाइजर कुसुमलता टोलिया, सुनीता शाही, तुलसी आर्या, हेमू लसपाल, पुष्पा विश्वकर्मा के साथ-साथ सपना और महेश भटट भी उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group