उत्तराखण्डएक्सीडेंटहल्द्वानी

हल्द्वानीः हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी के कमलुवागांजा रोड पर मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की जान चली गई। मृतक परिवार हरीपुर नायक क्षेत्र का निवासी था और बटाईदारी का काम करके अपना गुजारा करता था।

जानकारी के मुताबिक, जय सिंह अपने बेटे और एक अन्य बच्चे के साथ स्कूल की किताबें खरीदकर घर लौट रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि जय सिंह, उनके बेटे और दूसरे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में युवक ने की गला रेतकर आत्महत्या, परिवार में मातम छाया

हादसे की सूचना मिलते ही मुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक तथा उसके चालक को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि ट्रक की रफ्तार अत्यधिक तेज थी, जिससे यह दुर्घटना घटी।

यह भी पढ़ें -   युवक ने की आत्महत्या, वीडियो में किया खुलासा, भाजपा नेता पर सनसनीखेज आरोप

मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे दुख में डाल दिया है। हादसे की खबर से पूरा गांव स्तब्ध है और वहां मातम का माहौल है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  नगर निकायों में नई तैनातीः उत्तराखंड सरकार ने बदली अफसरों की कुर्सियां
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group