उत्तराखण्डएक्सीडेंटहल्द्वानी

हल्द्वानी में कपड़ों के शोरूम में धधकी आग, मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में रविवार को भीषण अग्निकांड हो गया।  यहां ठंडी सड़क क्षेत्र में एक लेडीज़ कपड़ों के शोरूम में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की तेज लपटें और घना धुआं उठता देख आसपास के दुकानदारों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं में हादसा: ओवरलोड डंपर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस शोरूम में आग लगी, उसकी ऊपरी मंजिल पर एक गोल्ड लोन बैंक भी संचालित हो रहा था। आग इतनी भीषण थी कि शोरूम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। हालांकि, सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने मामले की गहन जांच के आदेश दे दिए हैं और नुकसान का विस्तृत आकलन भी कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  शादी से पहले झटका! दुल्हन प्रेमी संग हुई गायब, सब रह गए दंग

वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने के तुरंत बाद धुआं और लपटें तेजी से फैल गईं, लेकिन दमकल विभाग की तत्परता से समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

यह भी पढ़ें -  नाबालिग निकले लुटेरे! मोबाइल और नकदी के साथ हल्द्वानी पुलिस ने किया गिरफ्तार

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group