उत्तराखण्डएक्सीडेंटहल्द्वानी

हल्द्वानी- रोडवेज बस की टक्कर से गर्भवती हथिनी हुई घायल, इकट्ठा हो गए हाथी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-रामपुर रोड पर बेलबाबा और एस मोड़ के पास एक गर्भवती हथिनी को हरियाणा रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी, जिससे हथिनी गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना के कारण सड़क पर जाम लग गया, और आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घायल हथिनी के पास हाथियों का झुंड इकट्ठा हो गया, जो उसकी सुरक्षा के लिए वहां मौजूद था।

यह भी पढ़ें -  अब हादसे में नहीं होगी बेबसी, उपनल कर्मियों को मिलेगा बड़ा बीमा सुरक्षा कवच

सूचना मिलने पर वन अधिकारी और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने बस को सीज कर दिया है, और घायल हथिनी का उपचार जारी है। उम्मीद जताई जा रही है कि हथिनी की देखभाल के लिए जल्द ही उचित कदम उठाए जाएंगे।

यह घटना तराई केंद्रीय वन विभाग के अंतर्गत हुई है। डीएफओ यूसी तिवारी ने बताया कि बुधवार सुबह हाथियों का झुंड सड़क पार कर रहा था, तभी अचानक एक हथिनी बस के सामने आ गई, जिससे टक्कर हो गई। डीएफओ ने कहा कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। हालांकि, इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों ने अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया है। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः एसएसबी के एएसआई के पुत्र ने की खुदकुशी, सनसनी
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group