उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानीः तीन साल से छात्रा का शारीरिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में एक बेहद संवेदनशील और गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें एक विशेष समुदाय के युवक पर कक्षा 9वीं की छात्रा को झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया गया है। यह मामला तब सामने आया जब पीड़िता ने अपने भाई को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें -  किशोर ने फांसी के फंदे में झूलकर लगाया मौत को गले, मचा कोहराम

आरोपी युवक शाहिद, जो एक कारपेंटर है, नाबालिग छात्रा को बाइक पर घुमा रहा था, इस दौरान हिंदूवादी संगठन से जुड़े कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और दोनों को हीरानगर चौकी ले आए। वहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी।

पीड़िता के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन तीन साल से आरोपी युवक के झांसे में थी। शाहिद ने अपना नाम बदलकर छात्रा से दोस्ती की और फिर उसे धीरे-धीरे शारीरिक शोषण का शिकार बना लिया। पीड़िता ने कुछ दिनों पहले अपने भाई को इस बारे में जानकारी दी, जिसके बाद मामला प्रकाश में आया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  बॉक्सर कपिल पोखरिया का प्रेरणादायक संदेश, नशे से दूर रहें युवा

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group