उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

हल्द्वानीः अब इस इलाके में अतिक्रमण पर प्रशासन ने लगाए निशान

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण और बिगड़ी यातायात व्यवस्था से निजात दिलाने की प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है। राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को ध्यान में रखते हुए, एयरपोर्ट से स्टेडियम और रेलवे स्टेशन से स्टेडियम तक की सड़कों का सौंदर्यकरण और चौड़ीकरण तेजी से किया जा रहा है। इस दौरान तिकोनिया चौराहे से रेलवे स्टेशन तक के अतिक्रमण को चिन्हित कर 15 दिन के भीतर खुद हटाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड अलर्ट मोड पर! बर्ड फ्लू ने बढ़ाई चिंता, मुर्गी-अंडे बैन

बुधवार को नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, पीडब्ल्यूडी अधिशासी अधिकारी अशोक चौधरी और अन्य अधिकारियों ने तिकोनिया से रेलवे स्टेशन तक का मुआयना किया।

इस दौरान सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण की नपाई की गई और दुकानदारों को नोटिस जारी करने के साथ अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। साथ ही नालियों में गंदगी के चलते दुकानदारों के चालान करने की भी कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें -  थराली की आपदा: मलबे में बहे सपने, राहत और पुनर्वास की जद्दोजहद जारी

नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों को देखते हुए इन सड़कों का चौड़ीकरण और अतिक्रमण हटाने का काम प्राथमिकता पर किया जा रहा है, ताकि खिलाड़ियों और पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिल सके। पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी ने बताया कि इन सड़कों का चौड़ीकरण और सौंदर्यकरण पूरा करने के लिए 15 जनवरी तक कार्रवाई पूरी की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में पंचायत की पहली बैठक बनी जनसमस्याओं की गूंज – विकास और दर्द साथ-साथ

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group