उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

हल्द्वानीः प्रशासन से अतिक्रमण से मुक्त कराई नजूल भूमि

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में नजूल भूमि पर अवैध कब्जों के खिलाफ जिला प्रशासन ने मंगलवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 480 वर्ग मीटर भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया। यह कार्रवाई उपजिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में संयुक्त रूप से की गई।

यह अतिक्रमण उजाला नगर स्थित नमरा मस्जिद के पास स्थित नजूल भूमि पर किया गया था, जिसकी बाजार कीमत कई करोड़ रुपये आंकी गई है। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया और जमीन को कब्जे से मुक्त कराया।

यह भी पढ़ें -  स्टंटबाज युवक को पुलिस ने सिखाया सबक, वाहन सीज

इस कार्रवाई की नींव मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देशों और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल पर प्राप्त शिकायत के आधार पर रखी गई थी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की नीति के तहत सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  जिला बार एसोसिएशन की नवनियुक्त कार्यकारिणी ने ली शपथ

नगर निगम की टीम ने कार्रवाई के बाद अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन पर चेतावनी बोर्ड भी स्थापित किया, जिसमें यह दर्शाया गया कि यह भूमि सरकार की है और इस पर कब्जा करना एक दंडनीय अपराध है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः छात्र हितों की अनदेखी पर तत्काल कार्रवाई, प्रधानाचार्य निलंबित
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group