उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानी: नकली नोटों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में पुलिस ने एक सघन चेकिंग अभियान के तहत नकली नोटों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई के अंतर्गत पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 500 रुपये के कुल 3.07 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं।

यह मामला 9 अक्टूबर 2024 को शुरू हुआ, जब लालकुआं पुलिस ने चेकिंग के दौरान शिवम वर्मा नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके पास से 9,000 रुपये के नकली नोट बरामद हुए। शिवम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की, जिसमें उसने अपने अन्य साथियों के नाम बताए।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी से सीएम धामी ने किया जिले की कई विकास योजनाओं का लोकार्पण

13 अक्टूबर को, पुलिस ने पुरानी नगीना कॉलोनी के एक खंडहर में छापेमारी की और आसिफ अंसारी उर्फ आशिक रजा, सय्यद मौज्जम अली, और अली मोहम्मद को गिरफ्तार किया। इन तीनों के पास से 2.67 लाख रुपये के नकली नोट मिले। अगले दिन, 14 अक्टूबर को, विनोद कुमार को खैरानी जंगल से गिरफ्तार किया गया, उसके पास से 5,500 रुपये के नकली नोट बरामद हुए।

यह भी पढ़ें -  जन भावनाओं के अनुरूप भू -कानून में होगा संशोधनः वन मंत्री

जांच में सामने आया है कि यह गिरोह पश्चिम बंगाल के मालदा से नकली नोट लाकर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में फैला हुआ था। आरोपियों का काम असली नोटों के रूप में नकली नोटों को चलाना था। पुलिस अब शिवम वर्मा द्वारा खोले गए एक अज्ञात करंट अकाउंट की भी जांच कर रही है, जिसमें क्रिप्टोकरेंसी के लेन-देन की संभावना जताई जा रही है।

इस पूरी कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को एसएसपी नैनीताल द्वारा 2,500 रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की गई है। यह कार्रवाई पुलिस की तत्परता और चेकिंग अभियान की सफलता को दर्शाती है।

यह भी पढ़ें -  भगवान शिव पर आपत्तिजनक पोस्ट करने से लोगों में आक्रोश, बाजार बंद
What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group