उत्तराखण्डखेलहल्द्वानी

हल्द्वानीः राष्ट्रीय खेलों के समापन की भव्यता पर आयुक्त ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। 38वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और ऐतिहासिक समापन की व्यवस्थाओं को लेकर आयुक्त/सचिव और मुख्यमंत्री दीपक रावत की अध्यक्षता में सर्किट हाउस काठगोदाम में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समापन समारोह की सुरक्षा, सफाई, जलपान, पार्किंग, स्टेज व्यवस्था, हैलीपैड, एलईडी स्क्रीन, बैरिकेटिंग, शौचालय, वीआईपी और मीडिया पास व्यवस्था जैसी सभी जरूरी पहलुओं पर चर्चा की गई।

आयुक्त ने समापन समारोह के आयोजन में किसी भी प्रकार की कमी न होने की आवश्यकता को बल देते हुए कहा कि टीमवर्क के साथ सभी अधिकारी मिलकर काम करें। उन्होंने शौचालयों की सफाई व्यवस्था को लेकर कड़ा निर्देश दिया और सुनिश्चित किया कि सफाई कर्मचारी ड्रेसकोड में मौजूद रहें। पार्किंग स्थल, पेयजल, शौचालय और विद्युत व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें -  किशोरी से दुष्कर्म करने के बाद यहां जा छिपा आरोपी, गिरफ्तार

इसके अलावा, आयुक्त ने प्रदेश के अन्य जिलों से आने वाले गणमान्य व्यक्तियों और वीआईपीज की रात्रि ठहरने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने अवैध होर्डिंग्स को हटाने और बैरिकेटिंग की व्यवस्था को समय रहते सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: नो पार्किंग जोन में अवैध वाहनों पर कार्रवाई, 28 चालान और 12 वाहन सीज

जिलाधिकारी वंदना ने इस बैठक में बताया कि समापन समारोह को भव्य बनाने के लिए सभी अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। स्टेडियम के बाहर 8 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जिनमें लगभग 2500 वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। शटल बसों के जरिए 350 बसों के माध्यम से लोगों को स्टेडियम तक लाया जाएगा। वीआईपी, गणमान्य और मीडिया को पास के माध्यम से ही स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

बैठक में डीआईजी डा. योगेन्द्र सिंह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा, सीडीओ अशोक कुमार पांडे, सीडीओ उधमसिंह नगर मनीष कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने समापन समारोह की सफलता के लिए अपनी तैयारियों और सुझावों की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें -  स्टंटबाजी और रैश ड्राइविंग करने वाले युवकों को पुलिस ने दी कड़ी सजा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group